जानिए क्या रूट होगा बिहार से झारखंड के बीच बनने जा रही नई रेलवे लाइन का

बिहार से झारखंड सफर करने की बात आती है तो हमेसा बस और कुछ ट्रेन के माध्यम से सफर कर ही पाते हैं। आज भी बिहार और झारखंड के बीच बहुत अच्छी रोड और ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है। बिहार और झारखंड के बीच कुछ ट्रेने चलती है लेकिन ट्रेनों की कनेक्टिविटी को और भी बेहतर करने के लिए बिहार से झारखंड के लिए एक और नई रेलवे लाइन की मंजूरी मिल गई है। लंबे वक्त से ठंडे बस्ते में पड़े बिहार से झारखंड को जोड़ने वाली चतरा से गया रेल लाइन के निर्माण को रेलवे मंत्रालय की तरफ से अंतिम मंजूरी दे दी गई है|
सांसद सुनील कुमार सिंह ने वीडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कहा की रेलवे मंत्रालय से चतरा से गया रेल लाइन को हरी झंडी मिली गयी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस रेलखंड निर्माण परियोजना पर कुल 5452 करोड़ कि खर्च आएगी और साथ साथ इस रुट की कुल लंबाई 99.345 किलोमीटर की होगी। इस नई रेलवे लाइन में गया से चतरा के बीच कुल 197 बीच आरोपी और टनल के निर्माण से और भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी होगी।