Bihar

दिवाली और छठ  पर बिहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरी ट्रेन की लिस्ट

दिवाली में अगर आप  घर आना चाहते हैं तो दिवाली और छठ के दौरान कई स्पेशल ट्रेन भारतीय  रेलवे के  द्वारा चलाए जाने की घोषणा की गई है। इन सभी स्पेशल ट्रेन की लिस्ट भी रेलवे की ओर से जारी कर दी गई है। इन ट्रेन के चलने से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकेगे , दीवाली और छठ के दौरान लोग अपने घर की तरफ रवाना होते हैं ऐसे में इन स्पेशल ट्रेन के चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

स्पेशल ट्रेन जो चलाया जाना है उसमें पटना से सिकंदराबाद के लिए  पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा जिसे 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर  गुरुवार को पटना से 16:00 बजे खुला  करेगी और  सिकंदराबाद से पटना के लिए  29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार को सिकंदराबाद से 15:25 पर चलेगी ।

 अहमदाबाद से पटना के लिए भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी जो कि 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर  सोमवार चलेगी  साथ ही यह ट्रेन अहमदाबाद से 9:10 तक खुलेगी वही पटना से अहमदाबाद के लिए  18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर  मंगलवार को चलेगी जो कि पटना से यह ट्रेन 23:45 पर खुलेगी।

मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से समस्तीपुर के लिए  भी ट्रेनों  का परिचालन होगा जो कि 20 से 30 अक्टूबर तक हर  रविवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन 12:15 पर खुलेगी वही यह ट्रेन समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 21 अक्टूबर तक हर  सोमवार और शुक्रवार को  ट्रेन समस्तीपुर से 23:30 पर चलेगी।

वही मध्यप्रदेश के भोपाल से दानापुर के लिए  भी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जो कि 21 तारीख 26 और 31 अक्टूबर को भोपाल से यह ट्रेन 14:00 बज के 20 मिनट पर चलेगी इसके अलावा दानापुर से भोपाल के रानी कमलावती टर्मिनल के लिए 22, 27 अक्टूबर और 1 नवंबर को दानापुर से 12:45 तक खुलेगी।

इसके साथ  जबलपुर से दानापुर के लिए  पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी जो कि 27 अक्टूबर को जबलपुर से 19:45 पर खुलेगी और यह ट्रेन दानापुर से जबलपुर के लिए  28 अक्टूबर को दानापुर से 12:45 पर खुलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button