बिहार में हुआ डेंगू का अलर्ट जारी, बुखार में भूलकर भी न ले ये गोलियां, पटना में सबसे अधिक

बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर राज्यव्यापी अलर्ट जारी किया गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट के माध्यम से लोगों से अपील की है की अपने-अपने घरों के आसपास और छत के ऊपर किसी डिब्बे या टूटे-फूटे बर्तनों और अन्य स्थानों पर पानी जमा नहीं होने दे। जिससे की इन जगहों पर डेंगू के मच्छर को पनपने का मौका नहीं मिल सके । तेज बुखार के उपचार के लिए लोगों को एस्प्रीन या बुफ्रेन की गोलियां लेने से मना किया गया है। बिहार राज्य में गुरुवार तक डेंगू के 2674 केस आ चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 1631 डेंगू मरीज सिर्फ पटना के हैं,नालंदा जिला में 205, वैशाली जिले में 48, गया जिले में 34, पूर्वी चंपारण जिले में 32 डेंगू मरीजों की अब तक पहचान की गई। अभी तक बिहार में तीन डेंगू मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
अभी बिहार में डेंगू के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में इस बार गांवों से भी इसकी रिपोर्ट आ रही है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि डेंगू को फैलने से रोका जा सके, इसका उपाय आमजन लोगो के सहयोग से ही संभव है। इसलिए डेंगू को नियंत्रित करने के लिए सब का साथ से प्रयास जरूरी है। इसके लिए आमलोगों के बीच पर्चा, बैनर और अन्य माध्यमों से भी अलर्ट किया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने कहा की अभी तक बिहार में सबसे अधिक पटना में डेंगू के मामले सामने आए हैं। और हमने नगर आयुक्त, पटना से मुलाकात कर अनुरोध किया है की डेंगू बुखार से बचाव को लेकर जागरूकता संदेश का प्रसारण कचरा संग्रह करने वाले वाहनों के माध्यम से करवाए । पटना में कचरा संग्रह करने वाले वाहन डेंगू बुखार से बचाव को लेकर जागरूकता संदेश सभी वार्ड में देंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। डेंगू बुखार में पैरासिटामोल को सुरक्षित दवा बताया और उन्होंने कहा कि तेज बुखार होने पर एस्प्रीन या ब्रुफेन की गोलियां कभी नहीं लेनी चाहिए। इसके साथ साथ उन्होंने कहा की किसी भी आपात स्थिति में निशुल्क 102 एंबुलेंस की सेवा ले या टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल करे ह। उन्होंने बताया कि बिहार के हर जिले के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सदर अस्पतालों में डेंगू के इलाज की निशुल्क व्यवस्था है।