Bihar

बिहार के 13 जिलों में 10 स्टेट हाइवे बनाने के लिए केंद्र सरकार  ने दी मंजूरी,

एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से  बिहार में बनने वाली 10 स्टेट हाइवे का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने बिहार के नीतीश सरकार के प्रस्ताव पर  मंजूरी दे दी है| कुछ दिनों पहले ही बिहार राज्य  विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी ने कुल 500 सौ किमी लंबी इन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी और केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था |

इन सड़कों के बनने से मुजफ्फरपुर , भागलपुर समेत 13 जिलों के लोगों को सीधा लाभ होगा। बिहार पथ निर्माण विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में एक पुल और 10 स्टेट हाइवे बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सुपौल जिले में परवा से गणपतगंज तक 53 किमी एसएच का निर्माण होगा| सीवान और छपरा से होकर गुजरने वाली गुठनी मांझी-दरौली तक 71.6 किलोमीटर एसएच का निर्माण होगा|

वही बक्सर जिले में 81 किमी लंबी एसएच ब्रह्मपुर,कुरानसराय,इटाढ़ी,सरंजा,जालीपुर  को जोड़ने वाली सड़क बनेगी। गया आयर नवादा और से होकर गुजरने वाली गहलोर-भिंडस वनगंगा-जेठियन हाइवे जिसकी लंबाई 41.6 किमी का भी निर्माण होगा। भोजपुर जिले में  खैरा सहार – एकौना – आरा  32.3 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा।

मधुबनी जिले में खुटौना- बाबूबरही- राजनगर-मधुबनी सड़क जिसकी लंबाई 41.1 किमी एसएच बनेगा। मधुबनी व सीतामढ़ी से होकर गुजरने वाली बेनीपट्टी-पुपरी-सीतामढ़ी सड़क जिसकी लंबाई 51.35 किमी का भी निर्माण होगा। भागलपुर और  बांका से होकर गुजरने वाली 58 किमी असरगंज-इंग्लिश मोड़- धोरैया एसएच बनेगा। जाले-अतरवेल एसएच का निर्माण होगा जिसकी लंबाई 45 किमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button