Bihar

नीतीश सरकार बिहार में 10 हजार लोगों को संविदा पर देगी नौकरी ,अगले हफ्ते में आएगा नोटिफिकेशन

बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है, नीतीश सरकार बिहार में लगभग 10 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। इन सभी पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए अगले हफ्ते  नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगी जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार अगले साल फरवरी तक यह बहाली प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संविदा पर बहाल युवाओं की नियुक्ति बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण काम के लिए किया जाएगा |

 बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को  जानकारी देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा करने का टारगेट रखा है। जिसके  लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की जरूरत है इसलिए  नितीश सरकार 10 हजार पदों पर संविदा आधारित भर्ती करने जा रही है। जिसकी  प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही विज्ञापन निकल कर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि संविदा पर कुल 10 हजार पदों पर बहाली की जाएगी। जिसमे  से 8200 पद अमीन के होंगे, बाकि पदों पर बंदोबस्त अधिकारी, कानूनगो और लिपिक को बहाल किया जाना है। अगले वर्ष फरवरी 2023 तक इन्हें नियुक्त कर ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद इन संविदाकर्मियो को राज्य के विभिन्न जिलों में भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जमीन सर्वे का कार्य पूरा होने  के बाद चकबंदी का काम पूरा किया जाएगा और ये कार्य भी इन्हीं कर्मचारियों से कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button