Bihar

मुंगेर में लूट के बाद युवक को जिंदा जलाया:अस्पताल कर्मचारियों को बताई थी पूरी घटना; बैग में सुसाइड नोट मिला,

मुंगेर के दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक का लूट के बाद लुटेरों ने जिंदा जला दिया गया। 90% तक जले गए युवक को RPF जवानों ने अस्पताल ले आया। मौत से पहले युवक ने अस्पताल कर्मचारियों को लूट के विरोध में जिंदा जलाने की बात कही। वहीं, पुलिस को जांच में युवक के बैग से डायरी मिली, जिसमें सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दशरथपुर रेलवे स्टेशन के पास की है। मौत से पहले युवक ने अस्पताल कर्मियों से कहा कि उसका नाम रवि है। उसके साथ लूट हुई है। विरोध करने पर लुटेरों ने उसे जिंदा जला दिया है।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में कार्यरत जीएनएम प्रेमलता ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे घायल युवक को RPF द्वारा धरहरा PHC के एंबुलेंस से लाया गया था। डॉक्टर शाहिद मुर्तजा ने इसका इलाज किया। युवक 90% जला हुआ था। इलाज के दौरान ही इसकी मौत हो गई। युवक जब घायल अवस्था में यहां आया था तो वह बातचीत कर रहा था। युवक ने बताया था कि उसके साथ छिनतई की गई। जब विरोध किया तो लुटेरों ने उसे जिंदा जला दिया।

सुबह तक लूट और जिंदा जलाने का लग रहा यह मामला पुलिस की थोड़ी जांच में ही उलझ गया। घटनास्थल की छानबीन करने पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने वहां से करीब आधा किमी दूर एक बैग बरामद किया। बैग के पास अन्य सामान बिखरे पड़े थे, लेकिन उसमें मिली एक डायरी ने मामले में कई सवाल खड़े कर दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button