बिहार में लंबे समय के बाद कुल 11 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का होगा परिचालन शुरु, अभी देखे लिस्ट


Bihar: – कोरोना के बाद लंबे समय से मेमो पैसेंजर ट्रेन सहित कई ट्रेन बंद थे जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन धीरे-धीरे अब सभी ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है। इसी बीच बिहार में लंबे समय के बाद 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
दरअसल मध्य रेल क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली बंद ट्रेन का सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जोड़ी ट्रेन का परिचालन फिर से शुरु किया गया है।
जिन 11 जोड़ी ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया है। उसमें समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से फिर से शुरु किया जाएगा। इसके अलावा ट्रेन संख्या 05245/05246 जो को सोनपुर से छपरा और छपरा से सोनपुर मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोनपुर एवं छपरा के मध्य एक अगस्त से फिर से शुरु किया जाएगा। इसके अलावा अन्य ट्रेन आप नीचे देख सकते है।